पीसीसी चीफ डोटासरा को मिला पायलट कैंप का सहारा, माकन के सामने की डोटासरा के काम की तारीफ: RAS मामले में लगातार घिरते जा रहे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पिछले कई दिनों से हैं बीजेपी के निशाने पर, सोशल मीडिया पर तो जमकर किया जा रहे ट्रोल, अब डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने डोटासरा के कामकाज को सराहा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने की डोटासरा की तारीफ, दोनों नेताओं ने की पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री के कामकाज की तारीफ, राजनीतिक जानकार ने टिप्पणी की है हताश और परेशान डोटासरा जब अकेले पड़ने लगे थे इस दौर में गहलोत कैम्प ने भी उनका बचाव नहीं किया तो अब सचिन पायलट कैंप के विधायकों ने उन्हें दिया है सहारा, इससे पहले 27 जुलाई को भी पायलट कैम्प के पांच विधायक मिले थे डोटासरा से, पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, मुरारी लाल मीणा, मुकेश भाकर, राकेश पारीक सुरेश मोदी ने की थी डोटासरा से मुलाकात, कहा था कि RAS मामले को दिया जा रहा है बेवजह तूल, RSS और भाजपा द्वारा गोविंद सिंह डोटासरा पर RAS भर्ती को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगा कर ध्यान भटकाया जा रहा है मुख्य मुद्दों से, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है गोविंद सिंह डोटासरा जी के साथ
RELATED ARTICLES