राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बिना विपक्ष का गठबंधन अधूरा- संजय राउत: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान- ‘राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का जो हो रहा काम, यह गठबंधन कांग्रेस के बगैर है अधूरा, कांग्रेस निभाएगी इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका, गठबंधन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प है देना’, राउत का यह बयान चार दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर राष्ट्रमंच की बैठक को लेकर है आया, राष्ट्रमंच की इस बैठक में कांग्रेस के अलावा सभी विपक्षी दलों को दिया गया था निमंत्रण, राउत ने कहा- ‘तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे की नहीं है कोई आवश्यकता, शरद पवार ने पहले ही इसे कर दिया है स्पष्ट’, इस बैठक को लेकर शिवसेना के मुख पत्र में भी संपादकीय छपा था, जिसमें शरद पवार को यह राय दी गई थी कि राहुल गांधी के साथ मिलकर करें मजबूत गठबंधन की तैयारी, शरद पवार भी दे चुके हैं ये बयान- ‘सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम है जारी, जो कांग्रेस को शामिल किये बिना नहीं होगा पूरा’
RELATED ARTICLES