नव संकल्प चिंतन शिविर का दूसरा दिन, पार्टी की स्थिती और रणनीति को लेकर राहुल लेंगे अहम बैठक: राजस्थान के उदयपुर में चल रहा कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर का दूसरा दिन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शिविर में लेंगे अहम बैठक, अब से कुछ देर में सुबह सभी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के साथ करेंगे चर्चा तथा राज्यों में पार्टी की स्थिति और रणनीति को लेकर करेंगे मंथन, सबसे पहले चिंतन शिविर के दूसरे दिन दिल्ली में 27 लोगों की आग लगने से हुई मृत्यु को लेकर पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, सुबह 10:30 बजे से रात 7:30 बजे तक चलेगा ग्रुप डिस्कशन, रात 8:00 बजे 6 मामलों के कमेटियां प्रमुखों की होगी बैठक, इससे पहले शुक्रवार को शुरू हुए कांग्रेस चिंतन शिविर के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उद्धघाटन भाषण के बाद अर्थव्यवस्था, संगठन और राजनीति से जुड़ी कमेटियों की हुई थी अहम बैठक, अर्थव्यवस्था से जुड़ी बैठक में राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट एवं अन्य नेता भी रहे मौजूद तो वहीं संगठन से जुड़ी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे मौजूद