लगभग 750 शिक्षक-कर्मचारियों की मौत के बाद अब यूपी में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टले: बहुत देर कर दी मेहरबां आते आते… आखिर राज्य निर्वाचन आयोग ने मान लिया कि यूपी में कोरोना का संक्रमण हो चुका है बेकाबू, देर से ही सही लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब लिया गया बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों को टालने का फैसला, जानकारी के अनुसार अब ये चुनाव 15 जून के बाद होने की है उम्मीद, 15 से 20 मई के बीच होने थे यूपी में पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, इससे पहले उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कई बार लगा चुका था गुहार, चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक-कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों के कारण चुनाव टालने की गुहार, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के मुताबिक लगभग अप्रैल के अंत तक 706 प्राथमिक शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की हो चुकी है मौत, चुनावी ड्यूटी के दौरान हुए कोरोना संक्रमण के कारण अब ओर कहीं ज्यादा बढ़ चुका होगा इनका आंकड़ा, खैर, अभी भी राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टाल कर किया है बहुत समझदारी वाला फैसला