कोरोना संक्रमित रामपुर से सपा सांसद आजम खान की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, ICU में किया गया शिफ्ट: लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में किया गया शिफ्ट, आजम खान का ऑक्सीजन स्तर गिरने पर उन्हें चार लीटर की जगह 10 लीटर ऑक्सीजन की पड़ रही है, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है आजम खान का इलाज, हालांकि आजम के बेटे अब्दुल्लाह की तबीयत है अब पहले से बेहतर, कोरोना संक्रमित होने पर सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को कड़ी सुरक्षा में रविवार को लाया गया था लखनऊ के मेदांता अस्पताल, उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी भेजी गई थी लखनऊ, सीतापुर कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय के अनुसार आजम खान का ऑक्सीजन लेवल पहुंच गया था 90 तक, ऐसे में उन्हें सांस लेने में हो रही थी थोड़ी तकलीफ, इसके बाद आजम खान की लखनऊ नहीं जाने की जिद पर जेल परिसर में काफी देर तक चलता रहा हंगामा भी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए समझाया गया तब जाकर आजम खान जाने को हुए तैयार

29 08 2019 azam khan 19529165
29 08 2019 azam khan 19529165

Google search engine