मध्यप्रदेश सियासत से निकल रही एक और बड़ी खबर: जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत बीजेपी में हो रही चरितार्थ, अब एक और बड़े बीजेपी नेता के पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की मिल रही सूचना, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, बीजेपी से तीन बार विधायक रह चुके जोशी ने हाल ही में जाहिर की थी पार्टी में खुद की अनदेखी के चलते नाराजगी, आज कल में किसी भी समय हो सकती है घोषणा

Deepak Joshi 6095821 835x547 M
Deepak Joshi 6095821 835x547 M

Leave a Reply