नीट परीक्षा मामले को लेकर संसद में बोले बेनीवाल, सरकार NTA का कर रही है बचाव

screenshot
screenshot

नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर लोकसभा में उठी आवाज, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया सवाल, सांसद बेनीवाल ने नीट यूजी परीक्षा से जुड़े मामले और विगत 10 वर्षो में पेपर लीक के डाटा मांगने से जुड़े प्रश्न का जवाब मांगने पर सदन में सरकार की तरफ से मिले जवाब के बाद दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- सरकार कह रही है की नीट यूजी परीक्षा में केवल एक मामले में प्रश्न पत्र की अभिरक्षा की श्रंखला का उल्लंघन होने की है संभावना, परीक्षा की गोपनीयता में किसी भी बड़े पैमाने पर उल्लंघन का कोई प्रमाण संकेत देने के लिए कोई भी सामग्री नहीं है रिकार्ड में, जबकि नीट परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है देश के कई राज्यों में, ऐसे में सरकार को इस परीक्षा का करवाना था पुन: आयोजन, लेकिन सरकार ने कहा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है विचाराधीन, इससे स्पष्ट है की सरकार परीक्षा में हुई गड़बड़ी को चाहती है दबाना और एनटीए का करना चाहती है बचाव, सांसद बेनीवाल के सवाल का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुकांत मजूमदार ने लिखित में दिया जवाब

Leave a Reply