राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज थे केकड़ी के दौरे पर, स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सीएम भजनलाल का किया स्वागत, वहीं इस दौरान देखने को मिला एक गजब नजारा, सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर से विधायक के लिए जूते लेकर पहुंचे, सीएम शर्मा की मौजूदगी में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पहने जूते, विधायक करीब आठ माह तक बिना जूते चप्पल के नंगे पांव रहे थे, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा- मैंने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय घोषणा की थी कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर भेजती है विधानसभा, तो मैं केकडी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोर लेन होने की घोषणा तक नहीं पहनूंगा चप्पल-जूते, जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैने चुनाव परिणाम के दिन ही चप्पल-जूतों का कर दिया था त्याग, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने आगे कहा- जनता के किए वादे के अनुसार मैंने 231 दिनों तक न जूते पहने और न चप्पल, जहां भी जाता नंगे पैर जाता, अब जब वादा पूरा किया तो सीएम की मौजूदगी में मैंने पहने जूते-चप्पल