मेरी जान को है खतरा, पता नहीं मेरा सफर कहा तक का है- एक बार फिर आजम खान ने दिया बड़ा बयान: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को सता रहा अजीब सा डर, बीते दिनों 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान इन दिनों अपने बयानों को लेकर बने हुए हैं सुर्खियों में, रामपुर से लखनऊ जाते समय आजम खान ने किया बड़ा दावा- ‘मेरी जान को है खतरा’, आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘जब मुझे जेल में इंस्पेक्टर ये कह सकता है अंडर ग्राउंड हो जाएं आप पर बहुत मुकदमे हैं, ऐसा ना हो कि आपका इनकाउंटर हो जाए, तो आपकी जान खतरे में है, इसलिए पता नहीं मेरा सफर कहा तक का है’, आजम खान के इस बयान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, सियासी गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्तों के बीच में एक दरार आ चुकी है, जो नहीं हो सकती अब किसी भी सूरत में कम

आजम खान का बड़ा बयान
आजम खान का बड़ा बयान

Leave a Reply