सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा है मेरा भाई- प्रियंका ने भाईदूज पर शेयर की पुरानी फोटो तो राहुल ने भेजा स्माइली: भाई दूज के मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर की शेयर, देशवासियों को भाईदूज की शुभकामनाएं देते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा- ‘मुझे गर्व और खुशी है कि मेरे भाई करुणा, प्रेम और साहस के साथ लड़ रहे हैं सच्चाई की लड़ाई, आप सभी को भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं’, यही नहीं इस तस्वीर के साथ एक और बात का खुलासा करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा- ‘ये तस्वीर है उस समय की जब मेरे भाई ने निशानेबाजी की प्रतियोगिता में जीते थे ढेर सारे मेडल’, हालांकि प्रियंका गांधी ने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी ने किस प्रतियोगिता में या फिर किस मौके पर हासिल किए थे ये मेडल? प्रियंका गांधी की इस पोस्ट पर राहुल गांधी ने भी जवाब देते हुए एक इस्माइली किया है शेयर, तस्वीर में राहुल गांधी के गले में नजर आ रहे हैं कई मेडल, राहुल गांधी अपनी स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स का कई बार कर चुके हैं जिक्र, राहुल जापानी मार्शल आर्ट आइकिडो में हैं ब्लैक बेल्ट, कुछ साल पहले कांग्रेस के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर राहुल गांधी के आइकिडो खेलते हुए तस्वीर की गई थी शेयर, इसके अलावा नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्टिफिकेट भी किया गया था शेयर

प्रियंका ने भाईदूज पर शेयर की पुरानी फोटो तो राहुल ने भेजा स्माइली
प्रियंका ने भाईदूज पर शेयर की पुरानी फोटो तो राहुल ने भेजा स्माइली

Leave a Reply