सांसद महंत बालकनाथ ने विधायक बलजीत यादव की खीज निकाली बहरोड़ थानाधिकारी पर, कहा- ‘विधायक का चमचा मत बन’: बहरोड़ नगरपालिका चुनाव में प्रचार का समय समाप्त होने बाद सांसद द्वारा चुनाव प्रचार करने से रोकना भारी पड़ गया थानाधिकारी को, बुधवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद भी भाजपा सांसद बालकनाथ ने कस्बे के मुख्य बाजार में पैदल मार्च कर व्यापारियों से मुलाकात की करते हुए भैरू बाबा के मंदिर में की एक सभा भी, लगभग 5.30 बजे पहले एक हैडकांस्टेबल ने आकर सांसद को टोका की प्रचार करने का समय 5 बजे हो गया है समाप्त, सांसद बोले- ‘5 ही बजा रहे हैं, मेरी घड़ी में अभी 5 मिनिट बाकी हैं,’ सभा के बाद सांसद ने हैडकांस्टेबल से कहा तुम्हारे थानाधिकारी को मेरे कार्यालय में भेजो, तभी वहां पहुंचे गए थानाधिकारी विनोद सांखला भी, इसके बाद सांसद और थानाधिकारी के बीच जमकर हुई बहस, इसी दौरान सांसद बालकनाथ ने थानाधिकारी को कहा- ‘ज्यादा विधायक का चमचा बनने की जरूरत नहीं है’, मामले में बलजीत यादव ने कहा- ‘पूरा जोर लगाने के बाद भी बहरोड़ जो इनका किला था, ध्वस्त हो गया, जिसकी ‘खीज’ निकाल रहे हैं’