राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना जारी, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धरना स्थल अशोक नगर थाने के बाहर किया समर्थकों के साथ योग, इससे पहले अशोक नगर थाने के बाहर फूटपाथ पर ही सोकर सांसद मीणा ने गुजारी रात, सांसद मीणा ने जलदाय विभाग में 20 हज़ार करोड़ के घोटाले के लगाए है आरोप, इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर शिकायतकर्ता एडवोकेट टी एन शर्मा के साथ धरने पर बैठे है सांसद मीणा, गत देर शाम इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी हुई थी सांसद मीणा की मुलाकात, करीब पौन घण्टें तक सांसद मीणा की जयपुर पुलिस कमिश्नर से हुई थी वार्ता, इस वार्ता को विफल बताते हुए सांसद मीणा एक बार फिर बैठे गए थे धरने पर, वार्ता के मुताबिक दो मामलों में से एक मामले में कार्रवाई के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा एसीबी को पत्र लिखने की हुई थी बात, जबकि RTPP एक्ट के वोइलेशन पर विभाग से एफआईआर दर्ज करवाने की सांसद मीणा द्वारा कही गई थी बात