रैपिड टेस्ट किट के फेल होने पर फूटा सांसद हनुमान बेनीवाल का गुस्सा, केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ हर्ष वर्धन, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ट्वीट कर कहा- ऐसे घटिया श्रेणी के रैपिड टेस्ट किट खरीदने की सक्षम अनुमति जिस स्तर पर भी हुई उसकी जिम्मेदारी तय करके उसके खिलाफ की जाये कार्रवाई, वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से कहा- अगर चाईना ने ऐसी गुस्ताखी की है तो व्यापार नीति में बदलाव करके चाईना को दो जवाब

Img 20200421 194559
Img 20200421 194559
Google search engine

Leave a Reply