Politalks.News/Rajasthan/Hanuman Beniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज नागौर स्थित अपने आवास पर जिले के जनप्रतिनिधियों तथा सरपंच गणों से आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. इस मौके पर सांसद बेनीवाल पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा भी करेंगे. इससे पहले शनिवार को सांसद बेनीवाल ने अपनी पार्टी आरएलपी की कार्यकारिणी का विस्तार किया. हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर पार्टी की कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा करते हुए जालोर जिले के आहोर से प्रताप आँजणा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इसी के साथ 16 सदस्यों को प्रदेश कार्यकारिणी में तथा 7 सदस्यों को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है.
इसी तरह प्रदेश प्रवक्ता का जिम्मा संभाल रहे डॉ. विवेक माचरा को चूरु जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे.
इन्हें मिली जिला अध्यक्षों की ज़िम्मेदारी
- विजय सिंह बेनीवाल – हनुमानगढ़
- धर्मसिंह रावत – अजमेर
- उकांरलाल गाडरी – प्रतापगढ़
- राजुराम गोदारा – बांसवाड़ा
- बसंत लाल रोत – डूंगरपूर
- रोशन जाट – राजसमंद
- सुरेश मेघवाल – जैसलमेर
यह भी पढ़ें: टल गया गुर्जर आंदोलन! संघर्ष समिति और सब कमेटी के बीच 14 बड़े बिंदुओं पर बनी सहमति
सरकार पर भ्रष्टाचार तो भाजपा पर मिलीभगत के आरोप
हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शहरों की व्यवस्था में सुधार, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता व आम आदमी को नगरीय क्षेत्र के अनुसार सुविधाओं की उपलब्धता आदि मुद्दों को लेकर नगर निगम चुनाव लड़ रहे है. इस मौके पर सांसद बेनीवाल ने संसदीय कार्य व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाया. उन्होंने एकल पट्टा प्रकरण में लगे आरोपो का जिक्र करते हुए गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ की बात को दोहराया. साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर परिवहन घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने प्रताप सिंह का विरोध करने की बजाय उनकी मदद की है.
पंचायतीराज चुनाव व नगरीय इकाइयों के चुनाव लड़ेगी रालोपा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव व नगरीय क्षेत्रों के समस्त चुनाव रालोपा लड़ेगी. सांसद ने करोली जिले में पुजारी को जिंदा जलाने,अलवर में सेल्समेन की हत्या करके डीप फ्रीज में शव रख देने तथा बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला अपराध में राजस्थान की जो हालत है उससे सरकार का तंत्र विफल नजर आ रहा है.
कृषि बिलों का किया विरोध, केंद्र से कानून को वापिस लेने की मांग
सांसद बेनीवाल ने हाल में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया, साथ ही बिलों को वापिस लेने के लिए केंद्र से बात करने की बात कही. बेनीवाल ने राजस्थान सरकार द्वारा आज लाये गए बिलों पर बोलते हुए कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर केवल झूठ का झुंझनूना पकड़ा दिया गया, मगर जनता अब राज्य सरकार की नाकामी को जान चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने कृषि बिलों ने किसानों की मांग को पूरा नहीं किया तो वो किसानो के साथ सड़कों पर आंदोलन करेंगे. सांसद बेनीवाल ने नगर निगम और पंचायती राज चुनाव में रालोपा के पक्ष में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई है.