Politalks.News/Rajasthan/RLP. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपने नागौर स्थित आवास पर नियमित जनसुनवाई की और इसके साथ ही नागौर संसदीय क्षेत्र के खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान पर नागौर जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी ने सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की साथ ही जिले के विकास कार्यों के नवीन योजनाओं को लेकर भी उनके साथ चर्चा. जिस पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिले के विकास कार्यों को लेकर वह हमेशा तत्पर रहेंगे, इस अवसर पर आरएलपी के प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल तथा जिला परिषद सदस्य सुनील चौधरी ,आरएलपी के प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल तथा जिला परिषद सदस्य सुनील चौधरी ,नागौर प्रधान प्रतिनिधि श्रवण राम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
खींवसर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा– आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया,इस अवसर पर उन्होंने दांतिना ग्राम में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया व खींवसर के पूर्व प्रधान पुनाराम मेघवाल के आवास पर स्थानीय लोगो से मुलाकात की. इस दौरान पर उप सरपंच भगवत सिंह भी सांसद बेनीवाल के साथ रहे.



























