पॉलिटॉक्स न्यूज/मप्र: इन दिनों तेल में आग लगी हुई है. पिछले ढाई हफ्ते से लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को लगातार 17वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और पहली बार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बराबरी पर आ गए. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.76 रुपये और डीज़ल का दाम 79.40 रुपये पर आ गया. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार को कांग्रेस सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी सड़कों पर उतर आए. कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप मधुमिलन चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा से रीगल स्थित गांधी प्रतिमा तक साइकिल यात्रा निकाली. इस अवसर पर जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार और शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.
जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदीजी ने चुनाव में कहा था ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार.. रुपया आईसीयू में चला गया है. मैं डॉलर और रुपया को एक बराबर करूंगा.’ डॉलर और रुपया तो एक मूल्य का नहीं हुआ, लेकिन पेट्रोल और डीजल के रेट जरूर बराबर हो गए हैं. पटवारी ने कहा कि लॉकडाउन और काेरोना के कारण लोगों की इनकम घटी, अर्थव्यवस्था चरमराई, इस पर मोदीजी ने तेल के दामों में बढ़ोतरी करके मंहगाई के थपेड़े डबल कर दिए. पटवारी ने इसे जनता के साथ सरकार का अत्याचार बताया.
यह भी पढ़ें: एमपी: 24 सीटों का उपचुनाव 230 सीटों के विधानसभा चुनाव से कम नहीं, सरकार का भविष्य होगा तय
कांग्रेसी नेता ने ट्वीटर पर भी अपनी जमकर भड़ास निकाली. जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘बोलो कितना करू 80 करू या 90 करू या या फिर 100 के पार।
अबकी बार डीजल 100 के पार… यही तो है मोदी सरकार।।
बोलो कितना करू 80 करू!! 90 करू!! या फिर 100 के पार !!!
अबकी बार डीजल 100 के पार…….. यही तो है #मोदी सरकार pic.twitter.com/zDkYXViaOP— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
वहीं उन्होंने एक मीडिया संस्थान का वीडियो शेयर करते हुए पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों को प्रधानमंत्री मोदी का फिट रहने का फंडा करार दिया.
मोदीजी का फ़िट रहने का फ़ंडा ! pic.twitter.com/Z5WBR9uoZ5
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
जीतू पटवारी यहीं नहीं रूके और नोटबंदी व जीएसटी को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्रियां नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी पैदा हो गई, परंतु अभी तक ‘विकास’ पैदा नहीं हुआ.
पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई!
1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी !
परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ!— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
इतना ही नहीं, जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी चुटकी ले ली. उन्होंने कहा कि मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ था तो शिवराज सिंह साइकिल पर सवार हो गए थे. अब तेल 90 रुपए होने को हैं लेकिन पता नहीं कब ये साइकिल चलाएंगे.
मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ तो शिवराज साइकल सवार हो गए अब 90 रुपए होने को हैं पता नहीं कब ये साइकल चलाएंगे।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है. लॉकडाउन के बाद जनता की मदद करने के बजाय भाजपा सरकार जनता पर आर्थिक भार बढ़ा रही है.
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार घटते दाम के बावजूद भारत सरकार एवं पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा लगातार दाम बढ़ाए जाने को लेकर उपभोक्ता फोरम में शिकायत लेकर पहुंच गए. पार्टी के कोषाध्यक्ष सुमित जाजू ने बताया कि सरकार एवं पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा फ्लेक्सी रेट्स यह कहकर लगाए गए थे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों की घटत और बढ़त के आधार पर भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम कम या ज्यादा किए जाएंगे, लेकिन उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. आप ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है.
तेल के बढ़ने दामों पर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के वेस्ट जोन उपाध्यक्ष विजय कालरा का कहना है कि 15 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में न तो तेल की कीमत बढ़ रही है और न ही डॉलर का मूल्य. पेट्रोल की मूल कीमत पर करीब 275 फीसदी और डीज़ल की कीमत पर 255 फीसदी टैक्स वसूला जा रहा है, जिसने पूरे सड़क परिवहन की कमर तोड़कर रख दी है.