rlp
rlp

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बढ़ रहा कुनबा, आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर जॉइन कराई पार्टी, प्रिया सिंह मेघवाल के पार्टी जॉइन करने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- अनुसूचित जाति वर्ग की होनहार प्रतिभा का पार्टी परिवार में शामिल होना है गौरव का विषय, बेनीवाल बोले- राजस्थान का प्रत्येक वर्ग नई उम्मीदों के साथ जुड़ रहा है RLP परिवार से जुड़, वहीं प्रिया सिंह मेघवाल ने पार्टी जॉइन करने के बाद कहा- सांसद बेनीवाल सभी वर्गों का रखते है ध्यान, दिल्ली में आंदोलनरत पहलवानों की भी आवाज बने थे बेनीवाल, पहलवान पूनिया को जब पुलिस ने किया गिरफ़्तार तो सांसद बेनीवाल ही पहुँचे थे उन्हें छुडाने

Leave a Reply