पॉलिटॉक्स न्यूज. राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे हुकुमरान अहंकारी हो गए हैं. भाजपा लगातार राजस्थान की सरकार गिराने का षडयंत्र कर रही है. उनका मानना है कि वो जब चाहे, जिसे चाहे अपने पांव तले रौंद सकते हैं. राजस्थान में भाजपा का कारनामा हम 7-8 दिन से देख रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार जब जनमत को अपहरण करने में नाकामयाब हो गई, जब विधायकों ने यह निर्णय लिया कि भाजपा के चंगुल में फंसने वाले नहीं है.
यह भी पढ़ें: 24 जुलाई को हाइकोर्ट के फैसले के साथ ही वर्तमान सरकार का 12वां भी हो जाएगा- राजेन्द्र राठौड़
सुरजेवाला ने कहा कि जब केंद्र की मोदी सरकार अपने मंसूबों में नाकामयाब हुई तो आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई के घर पर छापेमारी कर रखी है. जैसे ही भाजपा का षड्यंत्र फेल हुआ तो 13 जुलाई को राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ पर छापे मारे गए और डराने-धमकाने, कुचलने का प्रयास किया गया. उसके बाद सीबीआई भेजी गई. मुख्यमंत्री के ओएसडी को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया गया. आज अशोक गहलोत जी के भाई के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. उनका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है. मोदी जी ने इस देश में रेड राज पैदा किया हुआ है लेकिन राजस्थान रेड राज से नहीं घबराने वाला और न ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और न ही कोई विधायक इससे डरने वाले हैं.
बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के यहां इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. ये छापेमारी जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के निवास पर की जा रही है. अग्रसेन गहलोत खाद और बीज का कारोबार करते हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ इसी तरह की संभावनाओं के संकेत दिए थे. ऐसे में उनकी जताई आशंका अब सच साबित हो रही है.