PM मोदी को लेकर पीके का बड़ा बयान, कहा- कोरोना से झूठी जंग जीत बोलकर देश को दिया धोखा: चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला बड़ा हमला, पीके ने कहा- प्रधानमंत्री ने अपने दूरदर्शिता और समझ के अभाव को छिपाने के लिये कोरोना संकट को किया नजरअंदाज, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की चुनावी रणनीति सम्भाल रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी ने महामारी से जंग जीतने का दावा करके लोगों से बोला झूठ, पीके ने ट्वीट कर लिखा- मोदी सरकार इस तरह संकट को संभाल रही है: पहला- अपनी समझ और दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये समस्या को नजरअंदा करो, दूसरा- अचानक हरकत में आओ, जीत हासिल करने के झूठे दावे करो, यदि समस्या बरकरार रहे तो उसका ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो, यदि हालात में सुधार हो तो, भक्त सेना के साथ श्रेय लेने आ जाओ

does modi need prashant kishore or bjp
does modi need prashant kishore or bjp

Leave a Reply