राहुल के संदेश के बाद 2024 में मोदी सरकार का आना असंभव, महंगाई हटाओ-मोदी हटाओ चाहती जनता- डोटासरा: महंगाई हटाओ महारैली के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस- राहुल गांधी ने महारैली में जो संदेश दिया उसके बाद मोदी का 2024 में पुनः आना है असम्भव, राज्यों को फूटी कौड़ी नहीं दे रही है मोदी सरकार, कल की रैली है शंखनाद रैली, कांग्रेस के नेताओं ने कस ली है कमर, महंगाई हटाओ-मोदी हटाओ अब यह चाहती है जनता, जनता का साथ कांग्रेस को है मिल रहा, महंगाई के कारण जनता है परेशान, 2024 का बिगुल बज चुका, मोदी जी का हटना है तय, मोदी के पतन की शुरुआत कल की जयपुर रैली से हो चुकी, बीजेपी का एजेंडा धर्म के नाम पर देश को है बांटना, राहुल जी ने जो हिंदतुव के लिए जो बोला है वही कांग्रेस का है सिद्धांत, सोनिया गांधी जी का रैली में आना हमारे लिए है प्रेरणा की बात, 2023 में पहले पुनः राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार और फिर 2024 में दिल्ली में, रैली को देखकर बीजेपी के नेताओं का नहीं आया कोई बयान, राठौड़ जी का बयान जो आया वो है खामखां’