MLA सराफ ने CM गहलोत को लिखा पत्र-40 साल से अटके लालकोठी की 13 कॉलोनियों का करवाओ नियमन: जयपुर की लालकोठी और उससे लगती 13 कॉलोनियों के नियमन की मांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, सराफ ने अपने पत्र में इन कॉलोनियों का नियमन भी पृथ्वीराज नगर की तर्ज पर करने का दिया सुझाव, सराफ ने की इन कॉलोनियों के निवासियों को राहत देने की मांग, इन कॉलोनियों के नियमन का मामला अटका पड़ा है पिछले 40 साल से, विधायक सराफ ने अपने पत्र में लिखा- प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार ने हर तहर की शिथिलताएं (छूट) देते हुए तमाम तरह की कॉलोनियों को किया जा रहा है नियमित, जयपुर के लालकोठी और उससे लगती कृष्णा नगर प्रथम, कृष्णा नगर द्वितीय, फ्रेन्डस कॉलोनी, इंद्रपुरी, ग्रेटर कैलाश, कैलाश विहार, एवरेस्ट कॉलोनी, सत्य विहार, रघु विहार, लक्ष्मी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, सॉल्ट कॉलोनी और देव कॉलोनी के नियमन की प्रक्रिया अब तक नहीं हुई शुरू

विधायक सराफ ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र(FILE PHOTO)
विधायक सराफ ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र(FILE PHOTO)

Leave a Reply