शाम 5 बजे होने वाली बैठक हुई स्थगित, एक सप्ताह में दूसरी बार टली गहलोत केबिनेट की बैठक: विधानसभा सत्र की तैयारियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए शाम पांच बजे प्रस्तावित गहलोत कैबिनेट की बैठक टली, बैठक स्थगित होने के कारणों का नहीं हो पाया है खुलासा, एक सप्ताह में दूसरी बार स्थगित हुई है गहलोत कैबिनेट की बैठक, इससे पहले पिछले बुधवार को कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के चलते स्थगित की गई थी कैबिनेट की बैठक, विधानसभा सत्र, बजट की तैयारियों सहित आधा दर्जन मुद्दे थे आज की बैठक के एजेंडे, फरवरी के शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार पेश करेगी अपना बजट, केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद राज्य की गहलोत सरकार पेश करेगी अपना बजट

Mp840nqs Ashok Gehlot 650 625x300 22 July 201
Mp840nqs Ashok Gehlot 650 625x300 22 July 201
Google search engine