किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने किया आंदोलन खत्म: किसान नेता वीएम सिंह ने किया एलान- हम अपना आंदोलन यहीं समाप्त करते हैं, कल दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उससे मुझे ठेस पहुंची है, हम लोगों को पिटवाने यहां नहीं आए हैं, कल हुए हंगामे के बाद कई बार मीटिंग करके हमने यह फैसला लिया है, आंदोलन मुद्दों और होते हैं किसानों के चेहरे और नहीं, जो लोग भी इस हंगामे के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो, राकेश टिकैत इसके नेता थे वो जिम्मेदारी लें, ये संघर्ष समिति का नहीं हमारा निर्णय है,’ वीएम सिंह ने लगाया राकेश टिकैत पर बड़ा आरोप, कहा- अलग रूट से जाना चाहते थे राकेश टिकैत

Img 20210127 Wa0205
Img 20210127 Wa0205
Google search engine