सौरभ गांगुली के जन्मदिन पर उनके घर पहुंची ममता, निकाले जा रहें है सियासी मायने: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली का जन्मदिन आज, 49 के हुए गांगुली, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के घर पहुंच दी बधाई, यह पहला मौका है जब ममता पहुंची सौरभ के घर, इस दौरान गांगुली ने ममता को भेंट स्वरूप दी एक साड़ी, गांगुली और ममता की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर हो गया है शुरू, ममता के सौरभ से हैं अच्छे संबंध, गांगुली की तबियत ख़राब होने पर अस्पताल गई थी ममता, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सौरभ गांगुली को ममता के सामने करना चाहते थे खड़ा, लेकिन गांगुली ने राजनीति के मैदान पर उतरने से कर दिया था साफ़ मना

गांगुली के जन्मदिन पर उनके घर पहुंची ममता
गांगुली के जन्मदिन पर उनके घर पहुंची ममता

Leave a Reply