पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए पर साधा जमकर निशाना, आज कोलकाता में टीएमसी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए साधा निशाना, कहा- मुझे खेद है, लेकिन मैं सरकार बनाने के लिए एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को नहीं दे सकती शुभकामनाएं, मेरी शुभकामनाएं होंगी देश के लिए, मैं सभी सांसदों से कहूंगी कि वे अपनी पार्टी को करें मजबूत, वहीं एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा- हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर ही अंदर होगी फूट, आपकी पार्टी में लोग नहीं हैं खुश, वहीं इस बैठक में पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को चुना गया लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को चुना गया उपनेता, सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को राज्यसभा में पार्टी का नेता, सागरिका घोष को चुना गया उपनेता



























