महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने CM गहलोत के धुर विरोधी और 7 साल छोटे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के छुए पैर: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, गहलोत सरकार में जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सार्वजनिक मंच पर पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सीएम अशोक गहलोत के धुर विरोधी माने जाते हैं जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, इससे भी बड़ी बात गजेन्द्र सिंह से 7 साल बड़े हैं महेंद्रजीत मालवीया, गजेंद्र सिंह की उम्र है 54 साल जबकि मालवीया हो चुके हैं 61 साल के, ऐसे में सीएम गहलोत के धुर विरोधी और अपने से 7 साल छोटे गजेन्द्र सिंह के मालवीया द्वारा पैर छूकर आशीर्वाद लेने के निकाले जा रहे हैं मायने, रविवार को बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की 15 फीट ऊंची मूर्ति के अनावरण का था समारोह, जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि जबकि महेन्द्रजीत सिंहमालवीया थे विशिष्ट अतिथि, इस दौरान मालवीया ने केंद्रीय मंत्री से माही कैनाल प्रोजेक्ट के लिए मांगा केंद्र से बजट, तो जवाब में शेखावत ने कहा राज्य सरकार ने नहीं की इस तरह की कोई मांग, मांग भेजेंगे तो दे दिए जाएंगे एक हजार करोड़ भी, गजेंद्र सिंह के इस आश्वासन के बाद एक बार फिर मालवीया ने गजेंद्र सिंह से झुककर लिया आशीर्वाद