सरदार पटेल कुछ समय और जीवित रहते तो…- नाम लिए बिना पीएम मोदी ने साधा पंडित नेहरू पर निशाना: 1961 में आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था गोवा को, हर साल 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ‘गोवा मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत करने पणजी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस दौरान अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर साधा बड़ा निशाना, नेहरू का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा- ‘यदि सरदार पटेल कुछ और समय तक जीवित रहे होते तो गोवा हो गया होता पहले ही मुक्त,’ माना जा रहा है कि गोवा की मुक्ति में देरी के लिए पीएम मोदी ने साधा पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना, आजादी के बाद नेहरू कैबिनेट में उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे थे सरदार वल्लभ भाई पटेल