सड़क लोकार्पण को लेकर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता, लाहोटी बोले- भुगतना पड़ेगा खामियाजा

हम तो पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे हैं और 20 मुकदमे भी लग चुके हैं, हम मुकदमे की परवाह नहीं करते लेकिन भविष्य में कोई मंत्री सांगानेर क्षेत्र में लोकार्पण या शिलान्यास करने आया तो उससे पहले हम यह काम कर देंगे- कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम पर भड़के सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी

bjp congress 2580875 835x547 m
bjp congress 2580875 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan. राजधानी के सांगानेर विधानसभा (Sanganer Assembly) क्षेत्र में रविवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाए जाने वाली सड़कों के लोकार्पण के दौरान भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज (Pushpendra Bhardwaj) की मौजूदगी में हुए इस घटनाक्रम पर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी (Ashok Lahoti) ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस सरकार को चेतावनी दे दी. खुद को पुराना हिस्ट्रीशीटर बताते हुए विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की है उसका खामियाजा भी उसी को भुगतना पड़ेगा.

दरअसल, सांगानेर से बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज के हस्तक्षेप से नाराज थे. रविवार को सांगानेर के मुहाना मंडी को जोड़ने वाली सड़क और आसपास की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ होना था जिसके लिए विधायक लाहोटी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम तय कर लिया था लेकिन उसके पहले ही पुष्पेंद्र भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ वहां लोकार्पण के लिए आ गए जिससे विवाद खड़ा हो गया और विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तनातनी हो गई.

यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट के बीच मनभेद और मतभेद हो गए थे पैदा- सुरजेवाला बोले- मोदी व महंगाई दोनों हानिकारक

कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस खींचतान के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक अशोक लोहाटी कांग्रेस सरकार पर जमकर भड़क गए. लाहोटी ने यहां तक कह दिया कि, ‘हम तो पुराने हिस्ट्रीशीटर रहे हैं और 20 मुकदमे भी लग चुके हैं. हम मुकदमे की परवाह नहीं करते लेकिन भविष्य में कोई मंत्री सांगानेर क्षेत्र में लोकार्पण या शिलान्यास करने आया तो उससे पहले हम यह काम कर देंगे.’

इस पूरी घटना को निंदनीय बताते हुए अशोक लाहोटी ने यहां तक कहा कि जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की है उसका खामियाजा उसी को भुगतना होगा. लाहोटी ने कहा कि उन्होंने कई बार विधानसभा में सड़कों का मुद्दा उठाया और उनके प्रयासों के बाद ही सरकार ने यहां काम शुरू करवाया लेकिन जनता के बीच श्रेय लेने की कोशिश कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 3 वर्ष आपका विश्वास-हमारा प्रयास, सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म, आगे भी चलती रहेगी यही थीम- CM गहलोत

वहीं इस पूरे मामले पर सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने लाहोटी और बीजेपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सांगानेर क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य हो रहे हैं वो कांग्रेस की सरकार करवा रही है और इसके लिए वे लम्बे समय से लगातार प्रयासरत हैं. यही नहीं उल्टा पुष्पेंद्र भारद्वाज बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों की शुरुआत करवाने वे यहां आए थे, लेकिन भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और नेताओं ने इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की.

Leave a Reply