‘महाराज’ का ‘महाराजा’ स्वागत, ग्वालियर में 200 मंचों पर 1 लाख कार्यकर्ता करेंगे सिंधिया का स्वागत: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज से तीन दिन के ग्वालियर दौरे पर, यहां बंपर स्वागत की तैयारी में सिंधिया समर्थक, 200 मंचों पर एक लाख कार्यकर्ता करेंगे ‘महाराज’ का स्वागत, जिले की सीमा में प्रवेश करते ही निरावली गांव से होगा रोड शो, दोपहर 2 बजे ये रोड शो पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर शिंदे की छावनी, दौलतगंज होते हुए जाएगा महाराज बाड़ा, यहां सिंधिया मंसूर बाबा के दर्शन कर लेंगे आशीर्वाद, सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही हवाई क्षेत्र में मध्यप्रदेश को मिली कई को सौगातें, मंत्री बनते ही ग्वालियर को 2 महीने के अंदर करीब 12 से ज्यादा शहरों से कर दिया एयर कनेक्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट को जल्द ही मिलने वाला है एक नया टर्मिनल, ऐतिहासिक रोड शो के विरोध में उतरी कांग्रेस, सत्ता का बेजा इस्तेमाल करने का लगाया आरोप, सिंधिया के रोड शो के विरोध में कांग्रेस फूलबाग पर देगी एक विशाल धरना, सज्जन सिंह ने कहा- ‘हम विपक्षी होने के नाते अपना फर्ज निभाएंगे और रोड शो का करेंगे विरोध’

'महाराज' का 'महाराजा' स्वागत
'महाराज' का 'महाराजा' स्वागत

Leave a Reply