Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीएम. के स्टालिन की जीवनी | M. K. Stalin Biography in Hindi

एम. के स्टालिन की जीवनी | M. K. Stalin Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

M. K. Stalin Latest News – मुथुवेल करूणानिधि स्टालिन (M K Stalin) एक भारतीय राजनेता है और वर्तमान में तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री है. वह पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के बेटे है. उन्होंने 28 अगस्त 2018 से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वे 1996 से 2002 तक चेन्नई के 37वें मेयर और 2009 से 2011 तक तमिलनाडु के पहले उप मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है. स्टालिन तमिलनाडु मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि और दयालु अम्मल के तीसरे पुत्र है. एम के स्टालिन की गिनती तमिलनाडु के दिग्गज नेताओ में होती है और वे तमिलनाडु की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखते है. वह नेता बनने से पहले एक अभिनेता भी रह चुके है.

इस लेख में हम आपको तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की जीवनी (M. K. Stalin Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

एम. के स्टालिन की जीवनी (M. K. Stalin Biography in Hindi)

पूरा नाम मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन
उम्र 70 साल
जन्म तारीख 1 मार्च 1953
जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
शिक्षा स्नातक
कॉलेज प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
वर्तमान पद तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री
व्यवसाय राजनेता
राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम एम करुणानिधि (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री)
माता का नाम दयालु अम्मल
पत्नी का नाम दुर्गा स्टालिन
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटी का नाम सेंथमराई स्टालिन
बेटे का नाम उदयनिधि स्टालिन
स्थाई पता 25/9, चित्तरंजन रोड, सेनोटाफ 2री स्ट्रीट, चेन्नई-600018
वर्तमान पता 25/9, चित्तरंजन सलाई, सेनोटाफ 2री लेन, लवरपेट्टई, चेन्नई
कार्यालय का पता मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय, चेन्नई 600 009
फोन नंबर 044- 25672345, 24356600
ईमेल cmo@tn.gov.in, mkstalinoffice@gmail.com

एम. के स्टालिन का जन्म और परिवार (M. K. Stalin Birth & Family)

एम के स्टालिन का जन्म 1 मार्च, 1953 को तमिलनाडु के मद्रास जिले (अब चेन्नई के नाम से जाता है) में हुआ था. एम के स्टालिन का पूरा नाम मुथुवेल करूणानिधि स्टालिन है. माता पिता ने उनका नाम रूस के एक बड़े क्रांतिकारी जोसेफ स्टालिन से प्रभावित होकर रखा था. जोसेफ स्टालिन की मृत्यु एम के स्टालिन के जन्म के चार दिन बाद ही हो गयी थी. उनके पिता का नाम एम करूणानिधि था उनके पिता एम करूणानिधि तमिलनाडु के दिग्गज नेता एवं तमिलनाडु के 5 बार के मुख्यमंत्री रह चुके है. उनकी माता का नाम श्रीमती दयालु अम्मल था.

एम के स्टालिन का विवाह 20 अक्टूबर, 1975 को हुआ था. उनकी पत्नी का नाम दुर्गा है और उनके दो संतान है. बेटे का नाम उदयनिधि स्टालिन है जबकि बेटी का नाम सेंथमरई स्टालिन है. बेटा, उधयनिधि स्टालिन फिल्म निर्माता और अभिनेता है.

उनके भाई का नाम एम के अलागिरी है, जो एक नेता है. जबकि उनका एक सौतेला भाई भी है जिसका नाम एम के मुथु है. एम के मुथु भी नेता है मगर वह नेता होने के साथ साथ अभिनेता और गायक भी है. उनका दूसरे सौतेले भाई के नाम एम के तमिलरसु है, जो एक फिल्म निर्माता है. उनकी दो बहने है, सेवी और कनिमोझी. कनिमोझी तमिलनाडु के नेता है.

एम. के स्टालिन की शिक्षा (M. K. Stalin Education)

एम के स्टालिन की शिक्षा क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई. उसके बाद 1973 में उन्होंने आगे की पढाई चेन्नई विश्वविद्यालय के चेन्नई नेशनल कॉलेज से पूरी की. यहाँ से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में बीएससी किया. बताया जाता है 2009 में उन्हें अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया गया था.

एम. के स्टालिन का राजनीतिक करियर (M. K. Stalin Political Career)

एम के स्टालिन की राजनीति यात्रा की शुरुआत मात्र 14 वर्ष की आयु से ही हो गई. 1967 में वे जब मात्र 14 वर्ष के थे तब उन्होंने अपने चाचा मुरासोली मारन के लिए चुनाव प्रचार में उतरकर राजनीति में कूद पड़े. 1973 में उन्हें DMK के सामान्य समिति के लिए चुना गया. 1976 में इंदिरा गाँधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल के समय जब देश में मीसा (आतंरिक सुरक्षा अधिनियम) जोरो पर थी, तब उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा. लेकिन जेल जाने के बाद उनका नाम और ज्यादा विख्यात हो गया और वे तमिलनाडु की राजनीति में जाना माना नाम बन गए. तमिलनाडु की राजनीति में वे लगातार आगे बढ़ते रहे. वे तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री एवं चेन्नई के मेयर भी रह चुके है.

2021 का वर्ष उनकी राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योकि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव में डीएमके पार्टी को 234 सीटों में से 159 सीट पर जीत मिली. इस जीत के बाद 5 मई, 2021 एम के स्टालिन को तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

एम. के स्टालिन की उपलब्धियां (M. K. Stalin Political Achievements)

  • 1967 – 1967 में 14 वर्ष की कम आयु में वे चुनाव प्रचार किया.
  • 1973 – डीएमके की जेनरल कमिटी में चुने गए.
  • 1984 – तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रतियोगी के रूप में चुनाव लड़ा और एआईएडीएमके के कृष्णास्वामी से हार गए.
  • 1989 – तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पुनः थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए
  • 1991 – तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रतियोगी के रूप में चुनाव लड़ा और एआईएडीएमके के कृष्णास्वामी से एक बार फिर से हार गए.
  • 1996 – तमिलनाडु विधानसभा थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए
  • 1996-2002 – चेन्नई के 37 वें मेयर रहें
  • 2009-2011 – तमिलनाडु के पहले उप मुख्यमंत्री रहे
  • 2011 – तमिलनाडु विधानसभा में कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की
  • 2016 – तमिलनाडु विधानसभा में कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
  • 5 मई 2021 – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने (वर्तमान)

एम. के स्टालिन की संपत्ति (M. K. Stalin Net Worth)

  • खेती वाली जमीन – 2,17,490 लाख रूपये
  • गैर-खेती वाली जमीन – 1,22,01,511 करोड़ रूपये
  • कमर्शियल बिल्डिंग – NIL
  • आवासीय भवन – 2,39,18,692 करोड़ रूपये
  • कैश – 75,000 हजार रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 2,63,72,846 करोड़ रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – NIL
  • वाहन – NIL
  • ज्वेलरी – 24,77,000 लाख रूपये
  • अन्य सम्पत्ति – NIL
  • कुल संपत्ति – 8,88,75,339 करोड़ रूपये

Note – संपत्ति की जानकारी उनके द्वारा दी गई 2021 के विधानसभा चुनाव के समय की है.

इस लेख में हमने तमिलनाडु के 8वें मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की जीवनी (M. K. Stalin Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img