रसोई गैस के दामों पर प्रियंका का केन्द्र पर हमला- ‘फल फूल रही है बीजेपी सरकार की ‘उगाही’ योजना’: देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की तोड़ी कमर, तेल की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा आम आदमी के घर का बजट, एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने बढ़ाई टेंशन, देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफे को लेकर मोदी सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट- ‘1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने बढ़ाया 25 रुपये, 17 अगस्त को फिर बढ़ा दिए गए 25 रुपये, उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की फल-फूल रही है उगाही योजना’, देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में किया गया है 25 रुपये का इजाफा, घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए 859.5 रुपये, इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की गई थी बढ़ोतरी

प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला- 'फल फूल रही है बीजेपी सरकार की 'उगाही' योजना'(file photo)
प्रियंका का मोदी सरकार पर हमला- 'फल फूल रही है बीजेपी सरकार की 'उगाही' योजना'(file photo)

Leave a Reply