कांग्रेस में थमा नहीं नेतृत्व का विवाद, विवेक तन्खा बोले- हम बागी नहीं बल्कि बदलाव के वाहक, नेतृत्व बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल थे विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद हैं तन्खा, बोले— इतिहास बहादुर को जानता है, डरपोक को नहीं, सोमवार को हुई सीड्ब्ल्यूसी बैठक में पत्र लिखने वाले सभी नेताओं पर भड़के थे राहुल—प्रियंका के साथ अन्य कांग्रेसी नेता, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल आ गए थे निशाने पर, गुलाम नबी ने इस्तीफे तक की कर दी थी पेशकश, वहीं कपिल सिब्बल ने ट्वीट पर पोस्ट कर जताई थी नाराजगी, बाद में दोनों ने लिया यूटर्न

Vivek Tankha
Vivek Tankha
Google search engine