कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ा अपडेट, प्रदेश में 99 नए पॉजिटिव केस आए सामने, उदयपुर में 29, कोटा में 19, पाली में 13, जोधपुर में 12, जालोर में 5, राजसमंद और सीकर में 3-3, अजमेर, चूरू और जैसलमेर में 2-2, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में 1-1, बीएसएफ के दिल्ली से जोधपुर लौटे जवानों में से 6 और बाहरी राज्य से एक जवान हुआ कोरोना संक्रमित, बीते 14 घंटों में 154 नए संक्रमित केस आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4688 पहुंचा, 1886 है एक्टिव मरीजों की संख्या, 2646 से अधिक हो चुके हैं डिस्चार्ज
RELATED ARTICLES