दिवंगत कांस्टेबल प्रहलाद के परिवार को मिलेंगे 1करोड़ रुपए और एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति- गहलोत

cm gehlot
cm gehlot

राजस्थान के दौसा फायरिंग में दिवंगत हुए कांस्टेबल प्रहलाद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- दौसा में फायरिंग में दिवंगत कांस्टेबल प्रहलाद के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, मुख्यमंत्री राहत कोष से भी दी जाएगी सहायता, भारत सरकार से गैलंट्री अवॉर्ड के लिए भी की जाएगी सिफारिश, अपराधियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में लड़ा जाएगा केस, अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- अपराधी या तो अपराध छोड़ दे ₹, या राजस्थान छोड़ दे, दरअसल बदमाशों की फायरिंग में घायल हुआ था कांस्टेबल प्रहलाद सिंह तंवर, वाहन चोरों की फायरिंग में उनके सिर में लगी थी गोली, दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव में हुई थी घटना, मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल का जयपुर के बांगड़ अस्पताल में चल रहा था इलाज, मूल रूप से थोई थाना इलाके के चीपलाटा गांव के निवासी थे प्रहलाद, एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के पिता माल सिंह करते है खेती-बाड़ी का काम

Google search engine