राजस्थान के दौसा में बदमाशों की फायरिंग में दिवंगत हुए कांस्टेबल प्रहलाद के मामले पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा- दौसा जिले में बदमाश की फायरिंग से घायल हुए पुलिस कांस्टेबल प्रहलाद सिंह का ईलाज के दौरान निधन हो जाना है दु:खद खबर, जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर दिवंगत पुलिस कार्मिक के परिजन है आंदोलित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तत्काल संज्ञान लेकर ड्यूटी के दौरान अपराधियों के साथ लड़ते हुए दिवंगत हुए पुलिस जवान को शहीद का दर्जा देने, आश्रितों को मिलने वाले सभी परिलाभ तत्काल जारी करने, विशेष आर्थिक पैकेज देने व मरणोपरांत मिलने वाले सर्वोच्च पुलिस पदक दिलवाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करावे, राजस्थान में कानून का खौफ नहीं रहा इस कारण पुलिस खुद को कर रही है असहाय महसूस, मैंने मामले को लेकर राज्य सरकार व पुलिस के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर भी की है वार्ता, परमात्मा दिवंगत पुलिस कार्मिक की आत्मा को प्रदान करे शांति, मेरी संवेदनाएं है शोकाकुल परिजनों के साथ