पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में तीन चरणों में हो रहे पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 13 जनवरी (सोमवार) को नामांकन की अंतिम तिथि है. शाम 4:30 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 14 जनवरी को प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. मंगलवार को ही दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद सरपंच प्रत्याशियों के मतों की गणना होगी. अगले दिन यानि 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा.
राजस्थान के पंचायतीराज चुनाव के 22 जनवरी को होने वाले इस दूसरे चरण में मतदान में 74 पंचायत समितियों के 2333 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 22593 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे. 8365 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगा मतदान
- अजमेर- श्रीनगर, अरई, मसूदा
- अलवर- रामगढ, मालाखेड़ा
- बांसवाडा- बागीडोरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवान, सज्जनगढ़, गंगारतलई, तलवाडा
- बारां- शाहबाद, छीपाबरोद
- बाडमेर- सिंधारी, पयाला कलां, गदरारोड, बाड़मेर ग्रामीण
- भरतपुर- सेवर, कुम्हेर, नदबई, भुसावर, उचैन
- भीलवाडा- जहाजपुर, मांडलगढ़, सहाड़ा, करेड़ा
- बूंदी- नैनवा, हिंडोली
- चित्तौड़गढ़- चित्तौडगढ़, कपासन, राशमी, भोपालसागर
- डूंगरपुर- साबला, गलीयाकोट, असपुर, झोनथारी, चिकाली, डोवारा
- गंगानगर- पदमपुर, रायसिंहनगर, सादुलशहर, श्री गंगानगर
- हनुमानगढ़- रावतसर, टिब्बी
- जयपुर- गोंविदगढ़, सांगानेर
- जालोर- जालोर
- झालावाड़- झालरापाटन, पीड़ावा, अकलेरा
- करौली- नादोती
- कोटा- सांगोद, सुल्तानपुर
- नागौर- लाडनूं, मुंडवा
- पाली- पाली, देसूरी, सोजत
- राजसमंद- रेलमगरा, भीम, देवगढ
- सवाईमाधोपुर- बौंली, मलारना डूंगर
- सीकर- श्रीमाधोपुर, खंड़ेला
- सिरोही- रेउदर
- टोंक- उनियारा, देवली
- उदयपुर- झाडोल, खेरवाडा, लसादिया, सलूंबर, पलासिया, ऋषभदेव, नयागांव
गौरतलब है कि पंचायतीराज के चुनाव पहले चार चरण में होना प्रस्तावित थे. लेकिन राजस्थान निर्वाचन आयोग ने एक फरवरी को होने वाले चौथे चरण में 1954 पंचायतों के चुनाव पर रोक लगा दी थी. राजस्थान हाईकाेर्ट के फैसले पर सुप्रीम काेर्ट के स्टे काे देखते हुए यह फैसला लिया गया था. यहां तक कि पहले तीन चरणों के चुनाव में निर्विराेध जीत चुके पंच-सरपंचों के सर्टिफिकेट भी नहीं जारी किए जा रहे है. इसके अलावा पहले तीन चरणों में 9171 पंचायतों में आने वाली 2429 नवगठित पंचायतों पर भी इस आदेश के बाद चुनाव नहीं हो रहे है. ऐसे में चौथे चरण सहित प्रदेश की कुल 4383 पंचायतों में अगले आदेश तक चुनाव अटक गए हैं.
बड़ी खबर: राजस्थान पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल, जानिए कौनसी पंचायत पर अब कब होगा चुनाव
प्रदेश में कुल 11,142 पंचायतें हैं. सरकार द्वारा नवगठित पंचायतों के लिए पिछले साल 15 व 17 दिसंबर काे अधिसूचना जारी की गई थी. सरकार के इस नवगठित पंचायतों के आदेश को हाईकाेर्ट में चुनाैती दी गई थी, हाईकाेर्ट ने अधिसूचनाओं काे रद्द कर दिया था. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम काेर्ट में चुनाैती दी जिस पर SC ने स्टे का आदेश दिया था. अब पहले चरण में 17 जनवरी काे 2726, दूसरे चरण में 22 जनवरी काे 2333 तथा तीसरे चरण में 29 जनवरी काे 1700 ग्राम पंचायताें पर चुनाव हाे रहे हैं.