गृह मंत्रालय ने देश के कुछ बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है. इनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ बीजेपी नेता और अन्य लोग भी शामिल हैं. इससे पहले मंत्रालय ने उक्त सभी नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, यूपी बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम की सुरक्षा हटा ली गई है. इनमें मिश्रा के पास जेड प्लस और अन्य सभी के पास जेड कैटेगिरी की सुरक्षा थी. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को दी जा रही ‘वाई प्लस’ सुरक्षा को भी वापिस लिया गया है.


इनके अलावा, एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव और स्वामी सच्चीदानंद की सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली गई है. इन सभी को अब Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी.

कोलकाता के एडिटर अवीक सरकार, बिहार के पूर्व सांसद उदय सिंह, सांसद वीना देवी की एक्स कैटेगिरी सुरक्षा को भी हटाया गया है. पूर्व डीजी प्रकाश मिश्रा से सीआरपीएफ कैटेगिरी की सुरक्षा हटाकर एक्स कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है.

Leave a Reply