काशी में लगेगा भाजपा के मुख्यमंत्रियों का ‘कुंभ’, प्रधानमंत्री मोदी खुद देंगे गुड गवर्नेंस का मंत्र: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी यूपी को मथने में जुटी भाजपा, काशी को चुनावी रणनीति का केंद्र बनाने का फैसला, 13 और 14 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इस दौरान देश भर के भाजपा शासित राज्यों के सीएम और उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद, पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों से विकास और सुशासन के मुद्दों को लेकर करेंगे बात, 14 दिसंबर को पीएम मोदी गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर एक सेमिनार को भी करेंगे संबोधित, इससे पहले 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वानाथ धाम कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी गंगा आरती में होंगे शामिल और करेंगे नौका विहार, इस दौरान भी देश भर के भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य नेता रहेंगे मौजूद