पीएम की BJP सांसदों को दो टूक- आप बच्चे थोड़े हैं लाइए परिवर्तन, वरना खुद-ब-खुद हो जाएगा…

पीएम मोदी ने ली भाजपा सांसदों की क्लास, संसद सत्र में नहीं आने वाले सांसदों को लगाई फटकार- बच्चों को भी बार बार टोके तो नहीं लगता है अच्छा,  5 राज्यों के चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र, काशी में 14 दिसंबर को जिला अध्यक्षों और मंडल प्रमुखों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा

पीएम की BJP सांसदों को दो टूक
पीएम की BJP सांसदों को दो टूक

Politalks.News/Delhi. संसद के इस शीतकालीन सत्र (Winter Session) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी हालत में हलके में नहीं ले सकती. बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी राह आसान नहीं होगी. मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी ने संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फटकार’ लगाते हुए सभी सांसदों से दो टूक शब्दों सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने को कहा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बार-बार बच्चों की तरह बोलना ठीक नहीं है, आप खुद में परिवर्तन लाइए वर्ना परिवर्तन हो जाता है’.

‘अगर बच्चों को भी बार-बार टोके तो अच्छा नहीं लगता’
मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद की कार्यवाही में भाग ना लेने वाले सांसदों की जमकर खिंचाई की. साथ ही पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी को जीत का मंत्र भी दिया. पॉलिटॉक्स से जुड़े ख़ास सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने बैठक में सांसदों से परिवर्तन की भी बात कही. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि, ‘अगर बच्चों को भी बार-बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है. आप कोई बच्चे थोड़े हो, जो आपको एक ही बात को बार कहने की जरुरत पड़ रही है. यह बिलकुल भी ठीक नहीं है. इसलिए मैं साफ़ कहता हूँ कि आप अपने में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता है.’

यह भी पढ़ें- दिग्गी राजा के गढ़ में बड़ा झटका देकर बोले ‘महाराज’- पहले करता था संकोच, लेकिन अब आउंगा बार-बार

पीएम मोदी ने सांसदों से किया ये आह्वान
बैठक के बाद पीएम मोदी ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि, ‘पीएम मोदी ने आज की बैठक में संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा और सूर्यानमस्कार स्पर्धा आयोजन करने के लिए सांसदों से आह्नवान किया है. इसके साथ ही जिन्हें पद्म अवार्ड मिला है, उनके साथ एक लाइव कार्यक्रम करने की भी बात कही है.’ साथ ही पीएम मोदी ने बैठक में बताया कि ‘वह काशी में 14 दिसंबर को बैठक के लिए जिला अध्यक्षों और मंडल प्रमुखों को बुलाएंगे.’

सांसद आज माफी मांगते हैं निलंबन वापसी को तैयार
वहीं मानसून सत्र के दौरान हुए हंगामे के कारण राज्यसभा से हुए 12 सांसदों के निलंबन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने सभी सांसदों को विस्तार से बताया है कि आखिर उन्हें क्यों निलंबित किया गया है. जो कुछ भी उस दिन सदन में हुआ उसका देश साक्षी रहा है और यह ऑन रिकॉर्ड है. ऐसे में अगर वे सभी सांसद आज भी माफी मांगते हैं तो हम निलंबन वापसी को तैयार हैं.’

यह भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद रमेश मीणा के बदले सुर, कहा- न पायलट गुट से हूं, न गहलोत गुट से, मैं हूं सिर्फ कांग्रेस का

जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से करें संवाद- नड्डा
बैठक में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद करने की बात कही. जेपी नड्डा द्वारा सांसदों को दिया गया ये संदेश इस ओर इंगित करता है कि भारतीय जनता पार्टी सभी सांसदों के सहारे फीडबैक लेना चाहती है कि देश में पार्टी के प्रति जनता में क्या माहौल है. सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान को आगामी चुनाव में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यही कारण है कि पीएम मोदी ने बैठक में 14 दिसंबर को बनारस में अपने संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को चाय पर बुलाने की बात कही है.

Leave a Reply