कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करने दौसा पहुंचे सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कहा- दौसा में कोरोना वॉरियर्स के रुप में लड़ाई लड़ रहे हमारे चिकित्सकों व पुलिस के साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए आज दौसा कोतवाली थाना स्टाफ व दौसा जिला अस्पताल के चिकित्सकों को फूल माला देकर उनका हौसला बढ़ाया और इस निर्णायक लड़ाई में अहम भूमिका के लिए आभार जताया, डॉ मीणा पेशे से रह चुके है डॉक्टर, सीएम गहलोत से कोरोना वारियर के रूप में सेवा करने का भी कर चुके है अनुरोध

Img 20200411 Wa0078
Img 20200411 Wa0078

Leave a Reply