राज्यसभा सांसद व सवाईमाधोपुर से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी किरोड़ीलाल मीणा की पत्रकार वार्ता, पूर्व महिला कांग्रेस नेता स्पर्धा चौधरी को लेकर किरोड़ी मीणा ने किया बड़ा खुलासा, साथ ही हनुमान बेनीवाल से की अपील, वही प्रेस वार्ता के बाद किरोड़ी मीणा मीडिया को साथ लेकर निकले काला धन को उजागर करने, प्रेस वार्ता में किरोड़ी मीणा ने कहा- एक महिला जिसका नाम स्पर्धा चौधरी है, यह प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रही है, यह कांग्रेस से RLP में चली जाती है, महिला मोर्चे की अध्यक्ष बनती है, ED ने आज स्पर्धा को पपरलीक के मामले में पकड़ा है, सर्च चल रहा है, देश के इतिहास में पहली बार हुआ है दिनेश खोड़निया ने बाबूलाल कटारा को पेपर सेट करने की जिम्मेदारी दी, काला धन दिनेश खोड़निया के पास पहुँचा, उन्होंने आगे कहा- मैंने जो भी बातें पपरलीक मामले पर कही है वो सच साबित होती जा रही है, मैं ED को कहना चाहता हूं RPSC के चैयरमैन को बुलाए, हनुमान बेनीवाल से भी कहना चाहूंगा कि जल्दी से जल्दी स्पर्धा को पद से हटाए अन्यथा आपका भी चरित्र कलंकित हो जाएगा, यह पपरलीक कि सरगना है, ये बाबूलाल कटारा और दिनेश खोड़निया के संपर्क में थी, दिनेश खोड़निया मुख्यमंत्री गहलोत का सारा कालाधन इन्वेस्ट करता है, एक जगह कालाधन रखा है मैं आपको वहाँ लेके चलूंगा जहाँ करोडों रुपये का कालाधन छुपा हुआ है