‘पीएम मोदी की कैबिनेट में किसानों का हत्यारा’- केन्द्र सरकार पर बरसे राहुल, विपक्ष ने निकाला पैदल मार्च: दिल्ली में राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष का पैदल मार्च, संसद से विजय चौक तक विपक्ष निकाल रहा पैदल मार्च, लखीमपुर खीरी कांड में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग, साथ ही 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन का भी विरोध, संसद में स्थित गांधी प्रतिमा पर जारी है सांसदों का धरना, पहले भी एक बार पैदल मार्च निकाल चुका है विपक्ष, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- ‘ना मीडिया अपना काम कर रही है ना ही सरकार,केन्द्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का किया है काम, एक तरफ पीएम मोदी किसानों से माफी मांगते हैं दूसरी तरफ कैबिनेट किसानों के हत्यारे के पिता को हैं रखते’