खुर्शीद का PK पर पलटवार- प्रशांत किशोर को है वापस स्कूल जाने की जरुरत, करें नए सिरे से शुरुआत: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आये दिग्गजों के निशाने पर, प्रशांत किशोर के बयान पर दिग्गजों के पलटवार के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा- ‘पीके के लिए सबक: देवत्व के साथ लोकतंत्र भी है आस्था का विषय, अन्य लोग लोकतांत्रिक पसंद के लिए नहीं लिख सकते पटकथा, अगर लोकतांत्रिक विकल्प नहीं आया समझ, तो स्कूल जाएं वापस और नए सिरे से करें शुरुआत,’ हाल ही में TMC प्रमुख ममता बनर्जी के बाद प्रशांत किशोर ने साधा था कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए PK ने दिया था बड़ा बयान- ‘कांग्रेस का नेतृत्व, नहीं है किसी व्यक्ति विशेष का दैवीय अधिकार, राजनीति का मतलब है है सिर्फ चुनाव जीतना’