राष्ट्रवादी लोगों के लिए करुँगी चुनाव प्रचार, किसी पार्टी से नहीं है संबंध- बांके बिहारी के दर्शन कर बोली कंगना: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज पहुंची वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहार के मंदिर, बांके बिहारी की पूजा कर कंगना ने लिया आशीर्वाद, बांके बिहार के दर्शन करने के बाद जब मीडिया ने कंगना से पूछा सवाल- वो’ चुनाव में किस पार्टी को करेंगी सपोर्ट’, तो बोली कंगना- ‘जो राष्ट्रवादी है मैं उसके लिए करूंगी चुनाव प्रचार, मैं नहीं रखती किसी पार्टी से संबंध, मैं तो प्रचार भी उसी पार्टी का सपोर्ट करूंगी जो है राष्ट्रवादी’, इससे पहले कंगना रनौत द्वारा आजादी वाले बयान को लेकर मचा था घमासान