कोरोना वैक्सीन को लेकर गहलोत की मांग पर कटारिया की तल्ख टिप्पणी- ‘वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है कि जो जितनी चाहे तोड़कर दे दो’: राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत पर मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से केंद्र सरकार से डिमांड का मामला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दिया तल्ख बयान, कटारिया ने कहा- वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है जो जितनी चाहे, तोड़कर दे दी जाए, केंद्र सरकार की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों को भेजी जा रही है वैक्सीन, जितना उत्पादन है, उसके हिसाब से हो रहा है वितरण, वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार बनाई जाए व्यवस्था, मई तक तो वैक्सीन में कोई अव्यवस्था नहीं हुई मगर जैसे ही 18 साल से बड़े लोगों की वैक्सीनेशन शुरू हुई तो बिगड़ गई है व्यवस्था’, कटारिया ने कहा- ‘वैक्सीन चाहे भाजपा के ऑफिस में लगे या कांग्रेस के दफ्तर में, लग तो वैक्सीन ही रही है, यह तो अच्छी बात है कि विभिन्न सामाजिक संगठन मिलकर लगवा रहे हैं वैक्सीनेशन कैम्प, जिसका लोगों को मिल रहा है फायदा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वैक्सीन नहीं मिलने को लेकर केन्द्र सरकार से लगातार लगा रहे हैं गुहार, केंद्र सरकार के सामने कई बार वैक्सीन किल्लत की कह चुके हैं बात, सीएम गहलोत ने नए स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में लिखा था पत्र, इधर भाजपा कांग्रेस पर वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का लगा चुकी है आरोप
RELATED ARTICLES