कटारिया का बड़ा बयान- पूरे 5 साल नहीं चलेगी गहलोत सरकार, मेरा अनुभव कहता है ये आपस में लड़ मरेंगे: प्रदेश कांग्रेस की कलह और गहलोत सरकार पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान- ‘मैं ज्योतिषी तो नहीं, लेकिन अपने अब तक के अनुभव के आधार पर कहता हूं कि गहलोत सरकार नहीं चलेगी 5 साल, न तो हमने पहले कभी सरकार गिराने की बात कही है और न आज कहते हैं, लेकिन जिस तरह के सिग्नल मिल रहे हैं आज, उससे लगता है कि ये आपस में ही लड़ मरेंगे, और फिर भी अगर यदि चल भी तो इनके बीच की आपसी अंतर्कलह से राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा हो जाएगा पूरा खराब, जिसका खामियाजा भुगतेगी प्रदेश की जनता’, भाजपा की गुटबाजी पर बोले कटारिया- ‘हमारी पार्टी में किसी के बीच कितना ही मतभेद क्यों न रहा हो, लेकिन भाजपा संगठन सामूहिक सोच के आधार पर लेता है निर्णय, यही है हमारी पार्टी की ताकत’