बिना नाम लिए कटारिया का विरोधियों को जवाब- भाजपा छोड़कर चुनाव लड़ लें, जमानत जब्त हो जाएगी: बीजेपी में चल रहे अंदरूनी घमासान पर गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान, विधानसभा से निकलते समय पार्टी में चल रही गुटबाजी पर मीडिया ने किया सवाल, इस पर कटारिया ने बजाए किसी ओर का नाम लेने के खुद के नाम से ही विरोधियों को दे दिया जवाब, मिडिया के सवाल पर बोले गुलाबचंद कटारिया- ‘बीजेपी किसी व्यक्ति के आधार पर नहीं चली कभी, अगर कोई सोच रहा है ऐसा तो वह गलत सोच रहा है, यहां तक कि गुलाबचंद कटारिया भी पार्टी छोड़कर उदयपुर से चुनाव लड़कर देख ले, जमानत नहीं बचा पाएगा अपनी, क्योंकि हमारे यहां हजारों कार्यकर्ता काम करते हैं जिनके दम पर हम यहां पहुंचे हैं,’ एक लाइन में समझें तो कटारिया ने दिया सन्देश की ‘बीजेपी किसी व्यक्ति की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है,’ वहीं कटारिया के बयान से यह भी हुआ साफ की, विपक्षी होने के नाते जनहित के मुद्दों पर सरकार से लड़ने के बजाय, अभी तो अपनों से जूझती नजर आ रही है बीजेपी