सौम्या गुर्जर को बड़ा झटका, बोर्ड बैठक में बनाई 28 में से 27 समितियों को राज्य सरकार ने किया निरस्त: ग्रेटर नगर निगम जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर और हाल ही में बने संचालन समितियों के चेयरमैनों को लगा झटका, बीती 28 जनवरी को निगम ने 28 संचालन समितियों का गठन कर मंजूरी के लिए भेजा था राज्य सरकार को, उसमें से कार्यकारी समिति को छोड़कर शेष सभी 27 समितियों को सरकार ने नियमों के विपरीत मानते हुए कर दिया निरस्त, राज्य सरकार से जारी आदेशों के अनुसार- नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 व 56 के अनुसार समितियों का गठन नहीं होने का हवाला देते हुए इन्हें कर दिया है निरस्त, धारा 56 में स्पष्ट है कि किसी भी समिति में पार्षद के अलावा अन्य बाहरी व्यक्ति को सदस्य बनाने के लिए होती हैं कुछ शर्तें, जिनका पालन नहीं हुआ,  ऐसे में केवल एकमात्र कार्यकारी समिति ही ऐसी थी, जिसमें एक भी बाहरी व्यक्ति को नहीं बनाया था सदस्य, इसी के चलते इस समिति को नियमानुसार मानते हुए शेष सभी समितियों को कर दिया गया निरस्त, आज ही 3 समिति अध्यक्षों ने दिन में किया था कार्यभार ग्रहण, तीनों समिति के चेयरमैनों को विधायक अशोक लाहोटी और मेयर सौम्या गुर्जर ने ही करवाया था कार्यभार ग्रहण

Img 20210225 Wa0225
Img 20210225 Wa0225
Google search engine

Leave a Reply