राजे-भिंडर मुलाकात पर बोले कटारिया- मेरे जीते जी नहीं आ सकते BJP में, पहले मुझे निकालें पार्टी से’: वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान तेज, दिल्ली में हुई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और रणधीर सिंह भिंडर की मुलाकात, इस मुलाकात के बाद भाजपा के भीतर में गर्माई सियासत, भिंडर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के हैं घोर विरोधी, राजे-भिंडर मुलाकात पर कटारिया का बयान- ‘जब तक मैं हूं जिंदा वो पार्टी में नहीं आ सकते, भिंडर ऐसा सोचते हैं तो पहले वे मुझे भाजपा से निकालें बाहर और फिर आएं’, कटारिया ने कहा- ‘भाजपा किसी एक व्यक्ति के कहे अनुसार नहीं चलती, बीजेपी में होता है सामूहिक निर्णय’, राजे भिंडर मुलाकात को व्यक्तिगत बताते हुए बोले- ‘ये कोई गुनाह नहीं, लेकिन उनके बीच क्या हुई बातचीत, इसके बारे में तो बता सकती हैं वसुंधरा जी ही’, कटारिया ने भिंडर के बिना भाजपा की जीत का किया दावा, बीजेपी से बगावत कर जनता सेना बनाने वाले रणधीर सिंह भिंडर आते हैं राजघराने से, वल्लभनगर विधानसभा सीट के साथ ही राजपूत बाहुल्य सीटों पर भिंडर का है खासा प्रभाव, वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार हैं भिंडर, कटारिया और भिंडर में है पुरानी अदावत

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान तेज
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान तेज
Google search engine