कुंभलगढ़ चिंतन बैठक पर बोले कटारिया- मुख्यमंत्री का चेहरा होगा या नहीं, इस पर नहीं हुई कोई भी चर्चा: भाजपा के कुंभलगढ़ में दो दिन के चिंतन बैठक पर उपनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान- ‘भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा होगा या नहीं होगा, इस पर नहीं हुई कोई भी चर्चा, किसी के चेहरे पर चुनाव लडऩा है या नहीं, यह चुनाव के आसपास ही होता है तय’, कटारिया ने कहा- ‘यदि पार्टी चाहती है किसी व्यक्ति के नेतृत्व में चुनाव लडऩा तो आमतौर पर चुनाव के आसपास भाजपा का संसदीय बोर्ड उसके नाम का करता है ऐलान’, चिंतन शिविर पर बोले कटारिया इससे पार्टी को मिलती है मजबूती, कटारिया ने कहा- ‘चिंतन बैठक में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी नहीं हुई चर्चा, पार्टी का फोकस कार्यकर्ता और टीम की मजबूती पर रहा’, राजस्थान भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है जोरदार खेमेबाजी, कांग्रेस तो इस बात को लेकर साधती रहती है भाजपा पर निशाना- ‘भाजपा में हैं सीएम के चेहरों की बारात’

कुंभलगढ़ में भाजपा के चिंतन शिविर पर बोले नेता प्रतिपक्ष
कुंभलगढ़ में भाजपा के चिंतन शिविर पर बोले नेता प्रतिपक्ष
Google search engine